Intra Haryana पर लॉगिन और सैलरी स्लिप डाउनलोड करें


कर्मचारी का लॉगिन प्रक्रिया

Step-1: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट को खोलना है।

Step-2: खुलने के बाद दो विकल्प दिखाई देगा- पहला विकल्प OTP के माध्यम से और दूसरा अपने पासवर्ड की मदद से।

Step-3: अगर आप ने ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना चाहते हैं तो उसे चुनें और अपना पंजीकृत मोबाईल नंबर को लिखें तथा Get OTP पर क्लिक करें और आए ओटीपी को भर के सत्यापन करें।

Step-4: इसके अलावा दूसरा विकल्प के लिए पहले उसे चुने और Employee ID और अपना पासवर्ड को लिखें।

Step-5: फिर आगे कैप्चा कोड को सही से डाले और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें।

पोर्टल में उपलब्ध मुख्य सेवाएं-

विभाग के संपर्क विवरण

हेल्पडेस्क नंबर: 0172-2927072
ईमेल: treasuries@hry.nic.in
कार्यालय पता: द्वितीय फ्लोर, 30 Bays बिल्डिंग,सेक्टर-17, चंडीगढ़